Tuesday, February 19, 2013

प्रेस- बिज्ञपति धरान के घट्नो आक्रमण का मधेशी मधेशी यूवा संघर्स समिति या अन्य मधेशी संगठन दुवारा घोर भर्त्सना करता है ।



धरान में मधेशी बिधार्थी को पिटा गया:
****************************************
दिनांक १४ फरबरी २०१३ के रात में धरान स्थित पूर्वांचल इंजीनियरिंग कॉलेज के क्षात्राबास में रंगभेदी मानसिकता से ग्रसित अतातईयो के भीड़ ने वहां सरस्वती पूजा के तयारी में लगें मधेशी विद्यार्थियों के ऊपर सुनियोजित तरीका से आक्रमण किया । इस आक्रमण का मधेशी मधेशी यूवा संघर्स समिति या अन्य मधेशी संगठन दुवारा घोर भर्त्सना करता है । इस आक्रमण में घायल तमाम मधेशी विद्यार्थियों के प्रति हम अपना समर्थन और प्रतिबद्धता प्रकट करते हैं । ऐसे नस्लीय आक्रमण के पश्चात भी मूकदर्शक बनी नेपाल के प्रहरी की अनुत्तरदायित्व का भी हम घोर निंदा करते हैं । ऐसा लगता हैं की इस नस्लीय आक्रमण में प्रहरी का समर्थन है, अब मधेशी राजनीती के नाम पर गृह मंत्री बने श्री गच्छेदार की भूमिका भी संदेहास्पद नज़र आती है ।मधेशी नेता , क्रन्तिकारी , मधेशी पत्रकार और मधेशी समाजसेवी से आग्रह है की धरान का सिचुएशन अभी भी बेहद सम्बेदंशील बना हुवा है. सभी से अपने अपने स्तर पर मधेशी बिधार्तियों को शीघ्र सहयोग करने की अनुरोध करता हूँ.|  राज्य , प्रशाशन ,मानवाधिकारकर्मी , पत्रकारों के उदासीनता से एक भयानक ज्वालामुखी के निर्माण होता जा रहा हैं | इस तरह की कायरतापूर्ण घटना को फ़ौरन रोक जाये नहीं तो परिणाम सम्बंधित सभी के लिए बहुत भयावह हो सकती है और देशभर में जातीय हिंसा का रूप ले सकती है ।